Senior all-rounder Ravindra Jadeja sustaining a left thumb dislocation and fracture which is likely to rule him out of the final Test in Brisbane, starting January 15.However, there is some good news for India as wicketkeeper-batsman Rishabh Pant's elbow injury is not serious and he will probably be available when India bat to save the Test match.
भारत व ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के दौरान टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा इंजर्ड हो गए। स्कैन के बाद पता चला कि जडेजा का अंगूठा फ्रैक्चर हो गया है और अब वो इस टेस्ट सीरीज में आगे नहीं खेल पाएंगे। रवींद्र जडेजा का टीम से बाहर होना भारत के लिए बहुत ही बड़ा झटका है क्योंकि उनकी वजह से टीम बेहद संतुलित नजर आती थी।
#IndvsAus #RavindraJadeja #RishabhPant